Love Shayari

499+ आँखें शायरी इन हिंदी | Aankhein Shayari In Hindi

Aankhein Shayari In Hindi

नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब ही नहीं है बेखुदी के लिए
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ,
बड़ा हसीं समंदर है ख़ुदकुशी के लिए

सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे,
मगर.. इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है

निगाह पर ख़ूबसूरत शायरी

देखा है मेरी नजरों ने,
एक रंग छलकते पैमाने का
यूँ खुलती है आंख किसी की,
जैसे खुले दर मैखाने का

नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब ही नहीं है बेखुदी के लिए
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ,
बड़ा हसीं समंदर है ख़ुदकुशी के लिए

दिल को छू जाने वाली आँखों पर शायरी, स्टेटस

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!

उदास आँखों में करार देखा हैं,
पहली बार उसे बेकरार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने की
उसकी आँखों में अब इंतजार देखा हैं

aankhen love shayari in hindi

दिल नहीं लगता आपको देखे बिना,
दिल नहीं लागता आपको सोचे बिना,
आँखें भर आती हैं ये सोच कर ,
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना।

वो इंकार करते हैं इकरार के लिए,
नफरत करते है प्यार के लिए
उलटे चलते है यह प्यार करने वाले,
आँखे बंद करते है वो दीदार के लिए

Aankhein Shayari For Her

लाजमी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ..
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही.

प्यार करने के भी कुछ आबाद हुआ करते है,
जागती आँखों मैं भी कुछ ख्वाब हुआ करते है
रो कर दिखाये हर कोई,
ये ज़रूरी तो नहीं,
खुश आँखों में भी सैलाब अश्क़ हुआ करते है

Best Hindi Shayari on Beautiful Eyes of Girlfriend

मैं ने जिस लम्हे को पूजा है उसे बस एक बार,
ख़्वाब बन कर तेरी आँखों में उतरता देखूँ

महफिल अजीब है,
ना ये मंजर अजीब है,
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है
ना डूबने देता है,
ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है

आंखों की भाषा’ पर कहे गए शायरी

कभी बरसात का मज़ा चाहो,
तो इन आँखों में आ बैठो
वो बरसों में कभी बरसती है,
ये बरसों से बरसती हैं।

जब खुदा ने तुझे बनाया होगा,
एक आधा जाम तो उसने भी लगाया होगा
ऐसे ही नशीली नहीं तेरी आँखें,
जाम का कुछ असर तो तेरे में भी आया होगा

1 2 3 4 5 6 7Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button