453+ आँसू शायरी इन हिंदी | Aansu Shayari In Hindi
Aansu Shayari In Hindi

सुहाना मौसम था हवा में नमी थी
आँसुओ की बहती नदी अभी अभी थमी थी,
मिलने की चाहत बहुत थी उनसे
पर उनके पास वक़्त और हमारे पास सांसो की कमी थी।
पलकों के बंध तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया
आँसू शायरी इन हिंदी
हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए
जो आंसू न होते आँखों में,
तो ऑंखें इतनी खूबसूरत न होती,
जो दर्द न होता इस दिल में,
तो ख़ुशी की कीमत पता न होती,
जो बेवफाई न की होती वक़्त ने हमसे,
तो जुदाई में जीने की आदत न होती।
Best Aansu Shayari Collection in Hindi font
कोई दुःख बसा है उनकी आँखों में शायद,
या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद,
जब पूछा क्या भूल गए हो हमे तुम,
पोंछ कर आँसू अपनी आँख से उसने भी कहा शायद।
रस्म-ए-दुनिया को निभाएं तो निभायें केसे,
हर तरफ आग है दमन को बचायें कैसे
इक ग़मो का बोझ होता तो उठा भी लेते,
ज़िन्दगी बोझ बनी हो तो उठायें कैसे
Best aansu shayari 2 lines
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने
तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा,
अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना।
दर्द के आंसू शायरी – झूठे आंसू पर शायरी
ऐसा साथी चाहिए जो हमे अपना मान सके,
हमारे हर दुःख को जान सके
चल रहे हो हम तेज़ बारिश में,
फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
ग़म और ख़ुशी में गिरे आंसुओं पर शायरी
वक़्त की रफ़्तार पे झंजाला कर रो पड़े,
कभी उसे खो कर तो कभी उसे पाकर रो पड़े
खुशियां हमारे नसीब में कब रास आये हैं,
बाहर कभी हँसें तो घर आ कर रो पड़े
देख उनको चश्म-ए-नम,
मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ
है अभी उम्मीद-ए-उल्फत,
कायम अपने दरमियां
Crying Shayari in Hindi for whatsapp
ठहर गया था कोई वक़्त की निशानी बन के,
वह भी बह गया आज आँखों का पानी बन के
एक उम्र से संभाला था हमने जो दरिया,
बहा ले गया वह उसे एक रात तूफ़ानी बन के
आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई