499+ ऐटिटूड शायरी इन हिंदी | Attitude Shayari In Hindi
Attitude Shayari In Hindi
मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी तो
कोई औकात होनी चाहिए.
जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे.
ऐटिटूड शायरी इन हिंदी
दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
hacker attitude shayari in hindi
बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है !
Also Read:- Attitude Quotes In Hindi
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.
स्टाइल और एटीट्यूड शायरी 2022
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,
शोर भी सुनाई देगा और
अखबारा मै नाम भी.
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !
Killer & Stylish दो लाइन ऐटिटूडशायरी
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
हिंदी में एटीट्यूड पर शायरी 2022
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
Read Also:- Attitude Status In Hindi
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.