Love Shayari

499+ बारिश शायरी इन हिंदी | Barish Shayari In Hindi

Barish Shayari In Hindi

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है !

जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे !

hindi Me barish shayari 2 line

ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद
चलो फिर मिलते हैं एक कप चाय के साथ !

बारिश की बूंदों को छातों से रोका न करो
बेचारी बहुत दूर से तुमसे मिलने आती हैं !!

barish shayari love 2022

क्या तमाशा लगा रखा है,
तूने ए-बारिश बरसना ही है , तो जम के बरस.
वैसे भी इतनी रिमझिम तो मेरी आँखो से रोज हुआ करती है.

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।

romantic barish shayari for girlfriend

मोहब्बत तो वो बारिश है जिसे छूने
की चाहत मै हथेलियां तो गीली हो
जाती है पर हाथ खाली ही रह जाते है !

काश कोई इस तरह भी
वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
कि मैं बारिश में भी रोऊँ
और वो मेरे आँसू पढ़ ले !!

Rain Shayari in Hindi

इस तरह भिगे हम तेरे लिए बारिश में
क्योकि बरसात के मौसम में भी
तेरा अहसास है !!

बारिश से कही और बारिश हो रही है
मेरा दिल बहुत कमजोर है
इस बात को लेकर वह रोता है।

Barish Shayari FB Status Quotes in Hindi

ख़ुद को इतना भी मत
बचाया कर बारिश हो तो भीग
जाया कर !!

इस बारिश के बाद वो बूंदाबांदी कुछ
इस तरह दिखती है मानो आपको अलविदा
कहने के बाद भी कुछ देर बात कर रहा हो।

बारिश शायरी इन हिंदी

बारिशो मे भीगना गुज़रे ज़माने की बाते हो गई
कपड़ों की कीमतें मस्ती से कहीं ज्यादा हो गई !

बारिश सुहानी और
मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है
नई सी लगती है !!

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button