56+ Emotional Sad Shayari in Hindi | इमोशनल सैड शायरी 2023
heart touching emotional sad shayari

पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं.
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ…
emotional shayari in hindi on life

खुद को अपनी नज़रों में गिराना छोड़ दो,
जब लोग तुम्हें न समझें तो,
उन्हें समझाना छोड़ दो।
आबाद तो नहीं पर यह दिल बर्बाद तो है
मैं कहता हूं कोई बात नहीं,
पर बात तो है..!!
breakup emotional sad shayari

तुम मौसम की तरह बदल गए
और मैं फसलों की
तरह बर्बाद हो गया
Read More: Very Sad Shayari In Hindi
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद
लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है।
love emotional shayari for GF

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया.
प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है
बहुत कम हाथों में यह लकीर होती है
कभी जुदा न हो प्यार किसी का
कसम प्यार की बहुत तकलीफ होती है
painful alone sad shayari in hindi on Love

अपनी तकलीफ को हम ऐसे जी लेते हैं
दर्द जब हद से गुजर जाए
तो सिगरेट पी लेते हैं..!!
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को !