Good Morning

499+ गुड मॉर्निंग मेसेज इन हिंदी | Good Morning Message in Hindi

Good Morning Message in Hindi

पंछियों के मधुर संगीत के साथ,
प्यारे से एक एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
करो अपने दिन की शुरुआत
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.

हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा.
तुम भी झटपट अब उठ जाओ.
कामों में अपने जुट जाओ। सुप्रभात!

गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में

आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे,
जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें.

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!

दोस्तों के लिए गुड मोर्निंग मसेज

नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़.
Good Morning

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना !
Good Morning

शुभ प्रभात संदेश हिंदी में 2022

आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखर कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो.

कभी रूठकर, कभी मनाकर,
Kकभी हँसकर, कभी हँसाकर,
कभी रोकर, कभी रुलाकर,
हमारा SMS कहेगा आपसे,
हर पल जियो मुस्कुराकर.
गुड मॉर्निंग !

Good Morning Message in Hindi Language

सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको.

सुबह का सुनहरा मौसम और आपकी याद,
हलकी सी ये ठंडक और गरम चाय की प्यास,
यारो की यारी और यारी की प्यारी मिठास,
शुरू कीजिये अपना ये दिन,
मेरे गुड़ मॉर्निंग के साथ.

GD Mrng MSG Hindi Me 2022

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.

शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.

बेस्ट फ्रेंड के लिए गुड मॉर्निंग मेसेज

प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो.
सुप्रभात !

आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.
Good Morning!

1 2 3 4 5 6 7 8 9Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button