Good Night

499+ गुड नाईट मैसेज इन हिंदी | Good Night Message In Hindi

Good Night Message In Hindi

हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये.
Good Night !

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.
गुड नाईट.

शुभ रात्रि सुविचार संदेश हिंदी में 2022

पंखे पे लटका हुआ सर,
खिड़की से तुम्हे देखती आत्मा,
बेड के नीचे बैठी चुड़ैल,
परदे के पीछे सिर कटी लाश,
इन सब की तरफ ध्यान मत देना आराम से सोना.

अंग्रेजी में, गुड नाईट” हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर” कन्नड़ में, “यारणदि ”
तेलगु में, “पादनकोपो” और अपनी स्टाइल में:
“चल लुढ़क ले अब ”

2022 Good Night Message In Hindi

ए पलक तु बंद हो जा,
ख्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इंतजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!

देखो फिर रात आ गई,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.

गुड नाईट मैसेज – गुड नाइट भेजने के लिए

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है.
गुड नाईट.

हर रात हम तुम्हे याद किया करते है,
सितारों में तुम्हे देखा करते है,
लेकिन हमारे ख्वाबों में मत आना तुम,
क्योंकि हम भूत से डरा करते है.

शुभ रात्रि सुविचार मैसेज in Hindi free Download

अमीर के जीवन मे जो महत्व
“सोने” की “चैन” का होता है..
गरीब के जीवन मे वही महत्व
“चैन” से “सोने” का होता है.
Good Night!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.

शुभ रात्रि संदेश हिंदी में 2022

जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
गुड नाईट.

इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये!
गुड नाईट!

मित्र को शुभ रात्रि मैसेज

रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
शुभ रात्रि!

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
गुड नाईट.

1 2 3 4 5 6 7Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button