499+ गुड नाईट कोट्स इन हिंदी | Good Night Quotes In Hindi
Good Night Quotes In Hindi
हर रात आपके जीवन में उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुज़र जाए उसकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो.
शुभरात्रि !
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है.
शुभ रात्रि!
गुड नाईट कोट्स इन हिंदी
रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए,
हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए;
बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए.
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.
Good Night Quotes in Hindi for Father
देर रात को मेरा SMS आये,
तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया.
रात हो चुकी है अब तो चाँद भी निकल आया है,
संग अपने देखो तारों की बारात भी लेकर आया है,
प्यार से देखो आसमान को वो मेरी
ओर से आपको गुड नाईट कहने आया है.
Top Good Night Quotes Hindi Me
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.
शुभरात्रि!
खींच कर उस माह रू को आज यां लाई है रात,
यह खुदा ने मुद्दतों में हमको दिखलाई है रात.
Whatsapp Status Good Night Quotes in Hindi
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती,
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर.
Good Night Dear
चमकते चाँद को भी अब नींद आने लगी,
आपकी ख़ुशी से दुनियां भी जगमगाने लगी,
देखकर आपको कली गुनगुनाने लगी,
अब फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी.
Good Night Quotes in Hindi for Brother
सितारों में अगर नूर न होता.
तन्हा दिल मजबूर न होता.
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते.
अगर आप का घर दूर न होता.
गुड नाईट!
तमाम सबूतो और गवाहों को,
मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,
इस SMS पढ़ने वाले को,
Good Night विश कर के,
“रात भर” सोने कि सजा सुनाती है.
Inspiration Good Night Quotes in Hindi
हर पल हर रात आपके साथ उजाला हो,
हर कोई सदा आपको चाहनेवाला हो,
वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपने सजानेवाला हो.
Good Night !
यूँ खाली पलके झुका लेने से नींद नहीं आती,
सोता वही है जिसके पास किसी की यादें नहीं होती.