Good Night

499+ गुड नाईट शायरी इन हिंदी | Good Night Shayari In Hindi

Good Night Shayari In Hindi

हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना
ये आदत है मेरी।
शुभ रात्रि

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि

शुभ रात्रि सुविचार हिंदी में

रात सुबह का इंतजार नहीं करती..
खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती.. !
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो.
क्योंकि जिंदगी
वक़्त का इतजार नहीं करती !
शुभ रात्रि

चलो सो जाओ पर मुलाकात करना
ख्वाबों में आकर हमसे बात करना.!
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

Good Night Shayari in Hindi for Boyfriend

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है।
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है।
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका
पर हर मैसेज से अपनेपन का
एहसास होता है
शुभ रात्रि

Read More:- Good Night Wishes In Hindi

Also Read: Good Morning Shayari In Hindi

हे उपरवाले
थोड़ी महिमा दिखा दे
जो Good Night ना बोले
उसे पलंग से गिरा दे

Good Night Shayari in Hindi for Girlfriend

रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।

ना जागे है ना सोए है !
बिस्तर पर पड़े पड़े बस
तेरी यादों मे खोए हैं ।
गुड नाईट

Good Night Shayari In Hindi

ना चाँद की चाहत,
ना सितारो की फरमाइश
हर जनम आप जैसे दोस्त
मिले, बस यही है मेरी ख्वाहिश
शुभ रात्रि

चाँद की चांदनी में एक
पालकी बनाई है।
और ये पालकी हमने बड़े
प्यार से सजाई है.
दुआ है हवा तुझसे, जरा
धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद
आई है ।
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

शुभ रात्रि सुविचार शायरी in Hindi Download

चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।

Read More:- Good Night Message In Hindi

जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को
रहने दो…
शुभ रात्रि

1 2 3 4 5 6 7Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button