499+ गुड नाईट विशेस इन हिंदी | Good Night Wishes In Hindi
Good Night Wishes In Hindi
वक़्त दोस्त और रिश्ते वो चीजें हैं
जो हर किसी को मुफ्त में मिल जाती हैं
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब यह कहीं खो जाते हैं
Good Night Sweet Dreams
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखें बंद और सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
गुड नाईट
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
दोस्ती एक रिश्ता है
जो निभाए वो
फरिश्ता है
गुड नाईट
एक दिन हम एक दूसरे को
सिर्फ यह सोच कर खो देंगे
कि जब वो मुझे याद नहीं करते
तू में क्या करूँ
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Family
उड़ने में बुराइ नहीं है
आप भी उड़ें
लेकिन उतना ही जहाँ से
जमीन साफ़ दिखाई दे
शुभ रात्रि
किताब पढ़ने के लिए होती है
उसमें सिर्फ ताकते हो क्यों
रात सोने के लिए होती है
रोज रात जागते हो क्यों
New Good Night Wishes Friend in Hindi
चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं
मगर जिनके दिल खूबसूरत हों
वैसे लोग सिर्फ
किस्मत से ही मिलते हैं
GD N8
कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो
अपनी खुशियां समेट लो जाना
मुझको यूँ ही उदास रहने
सुभ रात्रि
Download Free Good Night Wishes Hindi Me
जिंदगी लम्बी है
दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले
हाथ मिलाते रहो
शुभ रात्रि
इस दुनिया में आपका
इंसान के रूप में पैदा होना ही
आपके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है
शुभ रात्रि
Good Night Wishes In Hindi
अच्छा लगता है मुझे
रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना
जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी
मेरे हृदय के बहुत पास होने का
अहसास दिलाते हैं
Good Night Sweet Dreams
आप जब भी चाँद को देखो याद करना मुझे
यह सोच कर नहीं की खूबसूरत है, वो सितारों में
यह सोच कर कि अकेले हैं वो भी हजारों में
Good Night
Good Night Wishes in Hindi for Sister
जब किसी की याद सताये
हवा जब बादलों सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
शुभ रात्रि
शुभ रात्रि
जीवन में कभी आस ना छोड़ें
क्योंकि आप कभी यह
नहीं जान सकते
कि आने वाला कल
आपके लिए क्या लेकर आने वाला है