499+ गुड नाईट विशेस इन हिंदी | Good Night Wishes In Hindi
2022 मित्र को शुभ रात्रि विशेस
तेरे दिल के समंदर में
ना जाने , कितने खजाने हैं
तुम हमें नहीं पहचानते
पर हम तो तेरे दीवाने हैं
Good Night Sweet Dreams
आखिर क्यों रिश्तों की
गलियां इतनी तंग हैं
शुरुवात कौन करे
यही सोच कर बात बंद है
गुड नाईट
Latest Good Night Wishes Hindi Me
वक़्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाएं
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से ही पत्थर बन जाता है
शुभ रात्रि
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कोई कितने ही काटें क्यों ना हों
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर
शुभ रात्रि
Romantic Good Night Wishes for Lover
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाये
करके आँखें बंद अब सो जाओ
क्यापता जिसका है ख़याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
Good Night
याद उन्हीं की आती है
जो आपको अपना समझते हैं
जैसे की हम
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Brother
जीवन में अगर किसी का भला करोगे तो लाभ होगा
क्योंकि भले का उल्टा लाभ होता है
और जीवन में किसी पर दया करोगे तो
तो वो जिंदगी भर आपको याद करेगा क्योंकि
दया का उल्टा याद होता है
शुभ रात्रि
नींद भी क्या गज़ब चीज है
अगर आये तो सबकुछ भुला देती है
और ना आने पर सब याद दिला देती है
Good Night Wishes In Hindi
भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है
यूँ ही नहीं बांटी जाती
इसे खुद पर रखो तो ताक़त और
दूसरे पर रखने पर मजबूरी बन जाती है
शुभ रात्रि
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे
सो गए हैं पंछी शांत हैं सब नज़ारे
सो जाइये आप भी इस महकती रात में
देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे
Good Night
Good Night Wishes in Hindi for Son
हमें सुलाने की खातिर रात आती है
हम सो नहीं पाते और रात सो जाती है
हमने पूछा दिल से तो यह आवाज आयी
आज दोस्त को याद करले
रात तो रोज आती है
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने
तो शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Friends
चिरागों के अपने घर नहीं होते साहिब
जहाँ जलते हैं वहीँ रौशनी बिखेर देते हैं
गुड नाईट
चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी
अब सो जा मेरे दोस्त
बरना मम्मी से पिटाई होगी
दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी
और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी