499+ गुड नाईट विशेस इन हिंदी | Good Night Wishes In Hindi
Good Night Wishes in Hindi for Facebook, Whatsapp, Instagram
पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर लेता है
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
किसी की पसंद बन जाना
Good Night
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ कर भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमें ना भूल जाना
चाँद ने चाँद को याद किया
प्यार ने प्यार को याद किया
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार
इसलिए हमें चाँद जैसे दोस्त को याद किया
Good Night Have A Sweet Dreams
Good Night Wishes in Hindi for Boyfriend
अच्छे ख़्वाबों के साथ सोना
नई उमीदों के साथ उठाना
गुड नाईट
एक पल से बनते हैं अहसास
अहसास से बनते हैं विशवास
विशवास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनते हैं
कोई ख़ास
और वो हैं आप
शुभ रात्रि
Have A Sweet Dream Wishes Hindi Mein
खुश रहने का
बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद की रखी
किसी और इंसान की नहीं
गुड नाईट
कभी सोचते हैं आपको गुलाब भेज दें
कभी चाहते हैं पूरा बाग़ भेज दें
जा रहे हो अगर आप सोने तो
दिल करता है कि
आपकी पलकों में
एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें
शुभ रात्रि
2022 Subhratri Wishes in Hindi
भूल कर कोई भूल हुई तो
भूल समझकर भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी ना हमें भूल जाना
शुभ रात्रि
आँखे केवल दृष्टि प्रदान करती हैं
लेकिन
हम कहाँ, कब और क्या देखते हैं
यह हमारी मन की भावना पर निर्भर करता है
Good Night
Good Night Smile Wishes for you in Hindi
निकल गया है चाँद
और निखर गए हैं सितारे
सो गए हैं पंछी
और सुन्दर हैं नज़ारे
सो जाओ अब आप भी
और देखो सपने नए निराले
चुप हूँ तो पत्थर ना समझ मुझे
दिल पे असर हुआ है
किसी अपने की बात का
Whatsapp Status & DP Good Night Wishes in Hindi
बेचैन इस कदर था कि सोया ना रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
शुभ रात्रि
एक अच्छा इंसान
अपनी मीठी बातों के लिए जाना जाता है
नहीं तो अच्छी बातें तो
दीवारों पर भी लिखी होती हैं
Good Night Sweet Dreams
Hindi Shubh Ratri Wishes 2022
हम अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
लेकिन हम तुम्हें याद किया बिना सो नहीं सकते
शुभ रात्रि
धनवान वो नहीं
जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो
धनवान वो है
जिसकी तिजोरी रिश्तों से भरी हो
गुड नाईट