499+ गुड नाईट विशेस इन हिंदी | Good Night Wishes In Hindi
गुड नाईट दोस्ती विशेस 2022
सपने वो होते हैं
जो सोने नहीं देते
और अपने वो होते हैं
जो हमें रोने नहीं देते
शुभ रात्रि
जिंदगी में हम आपसे नाराज नहीं हो सकते
ऐतबार है हम पे हम बेवफा नहीं हो सकते
क्यों ना आप हमें याद किये बिना ही सो जाओ
पर हम आपको Good Night कहे बिना
नहीं सो सकते
Good Night & Sweet Dreams
I Miss You Good Night Wishes Hindi Me
मेरी चाहत का
इस तरह मजाक ना बना
कि तेरी आँखें ही तरस जाएँ
मुझे देखने के लिए
Good Night & Sweet Dreams
जो कल था उसे भूलकर तो देखो
जो आज है उसे जीकर तो देखो
आने वाला पल खुद संवर जाएगा
एक कोशिश कर के तो देखो
गुड नाईट
Good Night Wishes Hindi Font 2022
कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो
अपनी खुशियां लपेट लो जाना
मुझको यूँही उदास रहने दो
शुभ रात्रि
पता नहीं कौन सी रात आखरी हो
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखरी हो
याद करके इसलिए सोते हैं सबको
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो
Good Night And Sweet Dreams
Free Download Good Night Hindi Wishes Text
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हों जो
याद करने पर मजबूर कर दें
गुड नाईट
बस इतना चाहिए तुझसे ऐ जिंदगी
कि जमीन पर बैठूं तो
लोग उसे बढ़पन कहें
औक़ात नहीं
शुभ रात्रि
Hindi 2 Line Good Night Wishes
देखो फिर रात आ गयी
Good Night कहने की बात आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है
और जिंदगी की हर रात कोई ना कोई
तजुर्बा देकर जाती है
शुभ रात्रि
Good Night Wishes Hindi Language
I Miss You Dear
आपको Miss करना रोज की बात हो गई
आपको याद करना आदत की बात हो गई
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई
मगर इतना समझ ऐ मेरे अजीज कि
आपको भूलना अपने बस से बाहर की बात हो गयी
शुभ रात्रि
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो
किसी एक इंसान से नहीं
शुभ रात्रि
Motivational Good Night Wishes in Hindi
मंजिलें हमारे करीब से
गुजरती गयी जनाब
और हम औरों को
रात दिखाते रह गए
Good Night & Sweet Dreams
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
करके आँखें बंद अब सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
शुभ रात्रि