499+ इंतज़ार शायरी इन हिंदी | Intezaar Shayari In Hindi
Intezaar Shayari In Hindi
इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा.
इंतज़ार की घड़ी अब खत्म होंगी
लम्बे सफर की घड़ियाँ अब खत्म होंगी,
अब हम भी रहेंगे शहर में तेरे
अब मुलाकात जब चाहेंगे तुमसे होगी
intezaar shayari in hindi for girlfriend
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन,
ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे.
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
tera intezaar shayari Hindi Mein
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
2 Line Shayari on Waiting in Hindi
वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में
लुत्फ़ जो मिला है तुम्हें इंतज़ार में
आज इंतज़ार तेरा खत्म हो जाएगा,
अब दूर तुझसे यार तेरा नहीं जाएगा
इंतज़ार शायरी इन हिंदी
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है
लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
एक सुहानी शाम हो जिसमें तेरा एहसास हो
हाथो में तेरा हाथ हो लबो पे सिर्फ तेरा ही नाम हो.
तेरे इंतज़ार में – टॉप इंतजार शायरी हिंदी में
था तुम्हारा इंतज़ार
दिल था कबसे बेकरार,
थी मिलने की आरज़ू तुमसे
कर रहे थे तुम्हारा इंतज़ार
इंतज़ारमें रहे तेरे
ज़िन्दगी तन्हा काट दी,
खुशियाँ सारी ज़िन्दगी मैंने
तेरे सदके में बाँट दी