429+ याद शायरी इन हिंदी | Yaad Shayari In Hindi
Yaad Shayari In Hindi

तेरी याद क्या आई
हम जग से बेगाने हो गए
सारी दुनिया मे मशहूर हमारे
प्यार के अफसाने हो गए !
कोई कितना भी दुर चला जाए।
यादो से दूर हटता ही नहीं।
ये जीवन का वो दर्द हैं।
जो कभी रुकता ही नहीं।
याद शायरी इन हिंदी
ना शिकवा किसी का
ना फ़रियाद किसी की,
एहसास मिटा और मिटी उम्मीदें,
सब मिटा पर ना मिटी याद किसी की
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा..
2 Line Yaadein Shayari Hindi me
बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.
खुल जाता हैं तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती हैं
Hindi me Yaadein Shayari
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर।
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,तुम्हे याद करने की.
Yaad Shayari in Hindi For boyfriend With Images
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.