499+ जिंदगी शायरी इन हिंदी | Zindagi Shayari In Hindi
Zindagi Shayari In Hindi
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही
ज़िन्दगी फूल सी है तारों से भी
अँधेरा होता है रातों से भी
ज़िन्दगी वो धोखा है जिसमें
गम मिलते हैं रिश्ते नातों से भी
जिंदगी शायरी इन हिंदी
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला
तेरी याद में हम पल पल रोया करते हैं,
सोए सोए भी हम जागा करते हैं
तूने जो कर ली बेवफाई,
उसे भुलाने के लिए हम रोज पिया करते हैं
Two line best zindagi Shayari Hindi Me
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
खूबसूरत जिंदगी पर शायरी
हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता,
मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता
सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम,
तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता
हमारे आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
ऐसी अदा से वो दिल को चुराते हैं
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं
Deep Shayari On Life Hindi
आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई
आप दिन रात हमें सोने नहीं देते,
ख्वाबों में भी अपना होने नहीं देते
तोड़ते हो दिल दुश्मनी भी करते हो,
रोना चाहे हम तो हमे रोने भी नहीं देते
Motivate shayri on life zindagi
अपने तो सब हैं यहाँ
पर वास्ता कोई नहीं
चाहत दिखाते तो सब यहाँ
पर चाहता कोई नहीं
देखा है मैंने ज़िन्दगी को इतने करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से
बेस्ट जिंदगी शायरी – ज़िन्दगी शायरी
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
तो धोखा उस शख्स से मैं यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब